उदयपुर | इंजीनियरिंग के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) टलने के बाद अब एमबीबीएस में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) को भी टाल दिया गया है।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की नीट यूजी की परीक्षा 3 मई को होना प्रस्तावित थी। 27 मार्च को नीट के एडमिट कार्ड जारी होने वाले थे लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी। इस वर्ष कुल 15,93,452 विद्यार्थियों परीक्षा के लिए आवेदन किया है |मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति के चलते नीट और जेईई मेन दोनों प्रवेश परीक्षाओं को मई के अंतिम सप्ताह तक स्थगित कर दिया है। एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है कि NEET के एडमिट कार्ड अब स्थिति की समीक्षा करने पर 15 अप्रैल के बाद ही जारी किए जाएंगे।
एनटीए इससे पहले इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेंस को भी स्थगित कर चुका है। जेईई मेंस एग्जाम का आयोजन 5 से 11 अप्रैल, 2020 के बीच होना तय था।
विकास छाजेड़
करियर काउंसलर
MOB:- 9799037409