विद्यार्थियों को मिला परीक्षा केंद्र शहर बदलने का मौका
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के आवेदन में अब विद्यार्थी चुने गए परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव कर सकते है | इससे पहले एनटीए विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार का विकल्प दे चूका है |
जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए आवेदक की पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्र के शहर को आवंटित करने के लिए प्रयास करेगा, लेकिन अगर वांछित शहर में उपलब्ध क्षमता अपनी सीमा से अधिक है, तो प्रशासन उम्मीदवारों को एक अलग शहर भी आवंटित कर सकता है |
करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया विद्यार्थियों के पास आवेदन में सुधार और परीक्षा केंद्र शहर में बदलाव का यह अंतिम अवसर है, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह निर्णय लिया है, इस बार आवेदन सुधार के दायरे में परीक्षा केंद्रों का विकल्प भी शामिल है, जिसमे आवेदक चुने हुए परीक्षा केंद्र शहर के विकल्प में बदलाव कर सकेंगे |ठीक इसी तरह इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के लिए विद्यार्थी अपने आवेदन में सुधार कर सकते है और परीक्षा केन्द्र में बदलाव कर सकते है
दोनों परीक्षाओं के विद्यार्थी अपने आवेदन में सुधार करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, सुधार करने की दिनांक 14 अप्रैल सांयः 5 तक है | सुधार करने के बाद विद्यार्थी पुनः कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लेकर किये गए सुधारो की पुष्टि कर सकेंगे |
सुधार करने का यह अंतिम अवसर रहेगा, क्योकि 15 अप्रैल के बाद दोनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी किये जाने की सम्भावना है |