नीट पीजी कॉउंसलिंग के पहले राउंड में जिन अभ्यथियों को सीट आवंटन हुआ है उसके लिए रिपोर्ट करने करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दिया गया है यानी उम्मीदवार अब 24 अप्रैल तक रिपोर्ट कर सकते हैं |
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसलिंग का परिणाम 10 अप्रैल को जारी किया गया था, इसके बाद संस्थानों में रिपोर्ट करने की तारीख 13 अप्रैल से 20 अप्रैल थी जिसे अब बढाकर 24 अप्रैल कर दिया गया है | काउंसलिंग कमेटी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की अनुमति दे रही है |
दस्तावेज एवं फीस में छात्रों के लिए सुविधा
अगर कोई उम्मीदवार एक या अधिकतम दो गैर-जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कर पाता है और पूरी फीस भी जमा नहीं कर पाता है तो उम्मीदवारों को इसमें रियायत दी जाएगी एवं उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज द्वारा ऐसा मौका दिया जायेगा कि वे व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग के दौरान बची हुई फीस और दस्तावेज जमा करा सकेंगे |
फिलहाल नीट-पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के शुरू होने के बारे में एमसीसी ने कोई जानकारी नहीं दी है, दूसरे राउंड की काउंसलिंग की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी |
नीट यूजी और जेईई मेन के आवेदन सुधार की अंतिम तिथि अब 3 मई
लॉकडाउन आगे बढ़ने के बाद नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी नीट (यूजी) और जेईई मेन के अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर आवेदन सुधार की तिथि आगे बढ़ा दी है अब आवेदक 3 मई तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे और अपने पसंद का परीक्षा का शहर भी चुन पाएंगे ।परीक्षाओं के संबन्ध में निर्णय अब लॉकडाउन हटने के बाद ही लिए जाने की सम्भावना है |