विदेश जाना है तो 28 दिन बाद लगवा सकते हैं वेक्सिन की दूसरी डोज, नई गाडइलाइंस समझिए –
केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए वैक्सीन की नई गाइडलाइन जारी की हैं। विदेश यात्रा पर अगर कोई जा रहा है तो पहली खुराक के 28 दिन के बाद कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ली जा सकती है। वैसे कोविशील्ड के लिए केंद्र सरकार ने पहली डोज और दूसरी डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर रखा है।
यह सुविधा किसके लिए –
करियर काउंसलर विकास छाजेड बताते है की ये सुविधा 18 साल से ऊपर के उन लोगों के लिए है, जो 31 अगस्त तक विदेश यात्रा करना चाहते हैं, फिलहाल कोविशील्ड डोज के बीच कम से कम 84 दिनों का अंतर होता है | लेकिन विदेश जाने वाले छात्रों, नौकरीपेशा और एथलीटों को इससे छूट दी जाएगी उनके लिए पहली एवं दूसरी खुराक में अब सिर्फ 28 दिन का अंतर रखना होगा |
कौनसी वेक्सिन –
अभी तक केवल कोविशिल्ड वेक्सिन में यह 28 दिन अंतर मान्य है |
क्या प्रक्रिया है –
छात्र, नौकरीपेशा और एथलीट जिन्हें 31 अगस्त से पहले विदेश यात्रा करनी है, उन्हें कोविशिल्ड की पहली तथा 28 दिन बाद खुराक लेते समय अपने आधार नंबर की जगह अपना पासपोर्ट नंबर देना है, जिससे की वेक्सिन सर्टिफिकेट में पासपोर्ट नंबर अंकित हो जायेगा ।
पहली / दूसरी खुराक में सर्टिफिकेट पर आधार नंबर है –
अगर पहली खुराक के वेक्सिन सर्टिफिकेट में आधार नंबर है तो दूसरी खुराक लेते समय आप अपना पासपोर्ट भी साथ लेकर जाए, अगर फिर भी किसी भी कारण से पासपोर्ट नंबर वेक्सिन सर्टिफिकेट में अंकित नहीं है तो आप अपने गाँव, शहर के संबधित मेडिकल या प्रशासनिक कार्यालय स्तर पर संपर्क कर सर्टिफिकेट बनवा सकते है |
स्टूडेंट्स को होगा फायदा
केंद्र सरकार के इस फैसले से विदेशी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन कराने वाले भारतीय स्टूडेंट्स या नौकरी तलाशने वालों को फायदा होगा | कई विदेशी विश्वविद्यालयों ने प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य बना दिया है |
– विकास छाजेड़