नीट यूजी परीक्षा 12 सितम्बर को, आवेदन प्रक्रिया आज से

NEET exam updates

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नीट यूजी परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि 12 सितम्बर को परीक्षा करवाई जाएगी, इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा |

करियर काउंसलर विकास छाजेड ने बताया भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र मेडिकल परीक्षा नीट यूजी परीक्षा कोरोना वायरस की वजह से लगातार टल रही थीं, तारीख की घोषणा होने पर आज मंगलवार से एनटीए की वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी छात्रों को सेंटर पर ही फेस मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे, इसके अलावा प्रवेश के समय एवं परीक्षा पूर्ण होने के बाद जाने के समय, समय का निर्धारण होगा |

कॉन्टेक्टलेस पंजीकरण, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी | सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा करने के लिए जिन शहरों में परीक्षा होनी हैं, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है, परीक्षा केंद्र भी 2020 की तुलना में बढ़कार 3862 कर दिए गए हैं |

Leave a Comment

Welcome

Sign up to get all thefashion news, website updates, offers and promos.