नीट-पीजी परीक्षा 11 सितंबर को होगी

नीट-पीजी परीक्षा 11 सितंबर को होगी

उदयपुर | मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट-पीजी का आयोजन 11 सितंबर 2021 को होगा |

करियर काउंसलर विकास छाजेड ने बताया की इससे पहले 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट पीजी परीक्षा कोविड महामारी के कारण स्थगित हुयी थी, परीक्षा के लिए कुल 175063 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिन्हें प्रवेश पत्र भी भेजा गया था, अब नयी परीक्षा तिथि अनुसार प्रवेश पत्र पुनः भेजा गया है | परीक्षा केंद्र एवं शहरों की संख्या बढ़ाते हुए अब कुल 260 शहरों में 800 केन्द्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा |

नीट पीजी, मेडिकल पीजी कोर्स के लिए एक मात्र प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिये मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश होता है | इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाता है | इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट होता है |

Leave a Comment

Welcome

Sign up to get all thefashion news, website updates, offers and promos.