नीट यूजी में पिछले वर्ष के मुकाबले 2.45 लाख अधिक ने किया पंजीयन, 18.60 लाख पहुंची संख्या:
समय सीमा एवं कुछ नियमों में बदलाव, 14 विदेशी केंद्रों में भी होंगे:
मेडिकल में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी परीक्षा नीट यूजी 2022 के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। परीक्षा का 17 जुलाई को पेन-पेपर मोड पर 13 भाषाओं में आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष परीक्षा का समय 3 घंटे से बढ़ाकर 3 घंटे 20 मिनट कर दिया गया है। नीट यूजी में टाइब्रेकिंग नियम में परिवर्तन किया गया है। इस वर्ष उम्र के मापदंड को फिर से सम्मिलित कर लिया गया है।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की परीक्षा में भरे गए आवेदनों की संख्या में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। आवेदन पंजीयन क्रमांक के अनुसार इस बार 18 लाख 60 हजार आवेदन भरे गए हैं, जो कि अब तक सर्वाधिक ग्रोथ दर 15.18% रही है। वर्ष 2020 के मुकाबले वर्ष 2021 में मात्र 17 हजार 337 आवेदन बढ़े थे लेकिन इस वर्ष 2 लाख 45 हजार 223 आवेदन अधिक प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ गयी है। वर्तमान में भारत में कुल 607 सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज है, जिनमें 91415 एमबीबीएस सीट है, एक सीट के लिए लगभग बीस विद्यार्थी दौड़ में है। सरकारी कॉलेज में तो प्रतिस्पर्धा दुगुनी है, यहां एक सीट के लिए लगभग चालीस विद्यार्थी दौड़ में शामिल है।
543 भारतीय और 14 विदेशी शहरों में भी परीक्षा:
नीट यूजी 543 भारतीय व 14 विदेशी शहरों में होगी। इनमें अधिकतर दक्षिण एशिया व खाड़ी के देश हैं। यूएई, थाइलैंड, श्रीलंका, कतर, नेपाल, मलेशिया, कुवैत, नाइजीरिया, बहरीन, ओमान, सऊदी अरब, सिंगापुर के एक या एक से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र यूएई में अबूधाबी, दुबई, शारजाह में स्थापित किए गए हैं। जबकि जेईई-मेन की तर्ज पर अमेरिका, रूस, चीन व ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में नीट यूजी के परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किए गए हैं।
त्रुटि सुधार की प्रक्रिया जल्द :
विद्यार्थियों द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई त्रुटि है तो फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।