नीट यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रारम्भ हो चुके है।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की नीट यूजी परीक्षा 5 मई को होना प्रस्तावित है, जिसके लिए आवेदन कल देर रात से प्रारंभ हो चुके है, आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किये जा सकेंगे जिसकी अंतिम तिथि 9 मार्च तक है। परीक्षा परिणाम 14 जून को जारी किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है की नीट यूजी स्नातक मेडिकल के विभिन्न कोर्स की प्रवेश परीक्षा है जिसमे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयुएमएस, बीएसएमएस, मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेस बीएससी एवं चार वर्ष के नर्सिंग कोर्स आदि करने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट यूजी में अर्हता प्राप्त करना आवश्यक हैं।
इस वर्ष नीट यूजी के लिए पंजीकरण फीस पिछले वर्ष अनुसार ही है, सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 1700 रुपये, वहीं ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क 1600 रुपये, वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूडी वर्ग के लिए यह 1000 रुपए है।
आवेदन के लिए https://neet.ntaonline.in/ से किया जा सकता है।

Brochure
https://exams.nta.ac.in/NEET/images/neet-ug-2024-draft-ib-09022024.pdf

Leave a Comment

Welcome

Sign up to get all thefashion news, website updates, offers and promos.