नीट 2019 में पिछले वर्ष से 2 लाख अधिक पंजीकरण, कुल 15 लाख से अधिक पंजीकरण के साथ रिकॉर्ड बना
नीट 2019 परीक्षा के लिए लगभग 15.19 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है, जो पिछले वर्ष 2018 की तुलना से लगभग 2 लाख एवं 14.4% अधिक है।पिछले साल पंजीकरण 13.26 लाख विद्यार्थी थे।
प्रारंभ में, एनटीए की योजना के अनुसार, नीट 201 9 केवल ऑनलाइन मोड में और साल में दो बार आयोजित किया जाना था। हालांकि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश से नीट 201 9 परीक्षा अब ऑफ़लाइन मोड में एक बार आयोजित की जा रही है।
नीट 201 9 के लिए पंजीकरण अब खत्म हो गया है। हालांकि, सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को 14 जनवरी से 31 जनवरी 201 9 तक शुरू होने वाले आवेदन पत्र में किसी भी त्रुटि को सही करने के लिए एक बार अवसर दिया जाएगा।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, नीट 201 9 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या और 25 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति 5,144 (0.3%) हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों का प्रवेश लंबित मामले के अंतिम परिणाम के अधीन है।
विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध आकड़ो के अनुसार नीट 201 9 परीक्षा के लिए प्राप्त पंजीकरण की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र राज्य से है। महाराष्ट्र से 2,19,883उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य जहां से पंजीकरण की संख्या 1,57,669 है, फिर तीसरे स्थान पर तमिलनाडु राज्य1,40,385 पंजीकरण हुए है । पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाले सबसे अधिक राज्यों में राजस्थान से 99, 711 पंजीकरण एवं चौथे स्थान पर है वही बिहार में84,443 पंजीकरण हुए है और पांचवे स्थान पर है ।
इसके अलावा, परीक्षा शहर जहां से नीट उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा संख्या परीक्षा के लिए दिखाई देगी दिल्ली है, 56,683 विद्यार्थी दिल्ली में परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होंगे। इसके बाद में पटना में 52,420 विद्यार्थी और बैंगलोर में 42,375 विद्यार्थी परीक्षा देंगे । इसके बाद कोटा है, जहां 40,000 से अधिक विद्यार्थी नीट201 9 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की कई विशेषज्ञों का मानना है की विदेशी संस्थानों में चिकित्सा पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश पाने के लिए नीट 2019 में अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य करने सम्बन्धी नियम के कारण नीट में पंजीकरण की संख्या में इजाफा हुआ है।
पंजीकरण की बढ़ी हुई संख्या के पीछे एक और प्रमुख कारक यह तथ्य हो सकता है कि नीट 201 9 आवेदन पत्र की समाप्ति तिथि से एक दिन पहले, सर्वोच्च न्यायालय ने 25 साल से ऊपर की उम्मीदवारों को नीट यूजी 201 9 में उपस्थित होने की अनुमति दी और एनटीए ने पंजीकरण की समाप्ति तिथि 1 सप्ताह बढ़ा दी थी ।
इस साल चिकित्सा सीटों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन हो जाएगी क्युकी भारत में चिकित्सा पाठ्यक्रम हेतु सीटें सिमित है । वर्ष 2019 में कुल 31 राज्यों के 216 विश्वविद्यालय में 30,455 सरकारी सीटें है।
नीट
एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में 100% अखिल भारतीय कोटा सीटों में प्रवेश के लिए एनईईटी 2019 आयोजित किया जा रहा है। 720 अंकों की परीक्षा में कुल 180 प्रश्न होंगे। प्रवेश परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जो अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू हैं। परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 का नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंक दिए जाएंगे