अजमेर, 23 अगस्त। चीनी विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के विभाग में काउंसलर जी. रोंग ने कहा, ‘‘भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई, आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ। मैं वास्तव में, आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकती हूं।
चीन में आपका स्वागत है” उनके ट्वीट ने नई दिल्ली में चीनी दूतावास द्वारा छात्रों, व्यापारियों और चीन में काम करने वालों के परिवारों के लिए वीजा शुरू करने की विस्तृत घोषणा की गयी।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की भारत में स्थित चीनी दूतावास द्वारा सभी तरह के वीज़ा के दिशानिर्देश जारी किये है, जिसमे विद्यार्थियों के लिए एक्स 1 वीजा है, ये उन छात्रों को जारी किया जाता है जो उच्च शैक्षणिक शिक्षा के लिए लंबी अवधि के लिए चीन जाना चाहते हैं। इनमें नए छात्रों के अलावा वे छात्र भी शामिल हैं जो अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं।
छाजेड ने बताया की कोविड वीजा प्रतिबंधों के कारण लगभग 23,000 से अधिक भारतीय छात्र घर वापस आ गए थे। उनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा चीन मंत्रालय से चर्चा की थी, इसके बाद दूतावास एवं चीन मंत्रालय ने विद्यार्थियों की जानकारी मांगी थी।
दिल्ली में चीनी दूतावास की वेबसाइट पर प्रकाशित सर्कुलर में बताया की ऐसे छात्र जिनका बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट नहीं हुआ है या पांच वर्ष से अधिक समय हो गया है उन्हें बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के लिए निर्धारित दस्तावेज के साथ दिल्ली दूतावास में उपस्थित होना होगा।
श्रीलंका, पाकिस्तान, रूस और कई अन्य देशों के कुछ छात्र हाल के हफ्तों में चार्टर्ड उड़ानों से पहले ही चीन पहुंच चुके हैं वही कुछ देशों प्रक्रिया अब प्रारंभ हुयी है।
Reference for authenticity:
- Notification Link from Embassy :
http://in.china-embassy.gov.cn/eng/lsfw/tzts/202208/t20220822_10748221.htm - Twitter Link :
https://twitter.com/JiRongMFA
https://twitter.com/JiRongMFA/status/1561684538283409408?s=20&t=wEjZNFggAMAoqws9tyFVDQ