उदयपुर | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2021 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोल दी है | ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन्स के लिए पंजीकरण किया है और अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 जनवरी तक या उससे पहले अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे |
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की विद्यार्थी को त्रुटी सुधार में अपने नाम, माता-पिता के नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, केटेगरी, परीक्षा शहर का विकल्प और फोटो में परिवर्तन करने की अनुमति होगी |
फरवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में जेईई मेन्स के लिए प्रवेश पत्र जारी होंगे | छाजेड़ ने बताया की इस वर्ष चार फेज में जेईई मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी, पहले फेज की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जानी है, दूसरे फेज की परीक्षा 15 मार्च से 18 मार्च 2021 तक चलेगी, इसके बाद तीसरे फेज की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी, वहीं चौथे फेज की परीक्षा 24 से 28 मई 2021 तक आयोजित की जाएगी |
विकास छाजेड़
करियर काउंसलर