नीट परीक्षा स्थगित होने एवं नयी तिथि 13 सितम्बर को आयोजित होने की घोषणा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 3 जुलाई, 2020 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के आवेदन में सुधार सुविधा को 4 जुलाई, 2020 से फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी 4 जुलाई से 15 जुलाई 2020 शाम 5:00 बजे तक सुधार विंडो के माध्यम से अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र हेतु शहर का चयन कर सकेंगे, इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा | शुल्क 15 जुलाई रात्रि 11:50 बजे तक किया जा सकेगा ।
प्राधिकरण परीक्षा के शहर को अभ्यर्थी द्वारा चुने गए प्राथमिकता के अनुसार आवंटित करने का प्रयास करेगा। नीट प्रवेश पत्र 2020 प्रवेश परीक्षा से 15 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है की नीट परीक्षा को स्थगित किया गया है पहले 26 जुलाई को परीक्षा का होना प्रस्तावित था जो अब 13 सितंबर को होगी।
विकास छाजेड़
करियर काउंसलर