एफएमजीई परीक्षा जून 2021 के आवेदन आज से प्रारंभ

एफएमजीई परीक्षा जून 2021 के आवेदन आज से प्रारंभ

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज दोपहर 3 बजे प्रारंभ हो जायेंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई तक है।

राष्ट्रिय परीक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार देर रात एफएमजीई परीक्षा के आवेदन हेतु नोटिस जारी किया गया आवेदन 16 अप्रैल से 6 मई तक होंगे, परीक्षा 18 जून को होना प्रस्तावित है, जिसका परिणाम 30 जून को जारी किया जायेगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी।योग्यता, मापदंड, आवेदन शुल्क, सिलेबस आदि की जानकारी आज एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

एफएमजीई परीक्षा

यह परीक्षा भारतीय नागरिक को विदेशी चिकित्सा योग्यता के साथ भारत में चिकित्सा अभ्यास करने की अनुमति प्रदान करता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया या स्टेट कॉउंसिल के साथ स्थाई पंजीकरण प्राप्त करते हैं। यह परीक्षा एनबीई द्वारा साल में 2 बार आयोजित की जाती है।

Leave a Comment

Welcome

Sign up to get all thefashion news, website updates, offers and promos.