नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 के लिए आवेदन फिर से खोल दिए हैं, ऐसे में उन छात्रों के लिए आवेदन का अच्छा मौका है जिन्होंने किसी वजह से पहले आवेदन नहीं किया था।
छात्र एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की पूर्ण आवेदन 24 मई शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे जबकि फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई/पेटीएम) रात साढ़े 11 बजे तक किया जा सकता है। इसके अलावा जेईई मेन के आवेदन में त्रुटि सुधार करने का मौका भी फिर से मिलेगा जो की 25 मई से 31 मई के बीच शहर के चयन या अन्य त्रुटियों में सुधार किया जा सकेगा । जेईई मेन परीक्षा का 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होना प्रस्तावित है ।
क्या है जेईई मेन परीक्षा –
आईआईटी, एनआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों आदि में बीटेक, बीई कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईई मेन एग्जाम आयोजित होता है। यह साल में दो बार आयोजित होता है। जेईई मेन-1 परीक्षा 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा परिणाम 17 जनवरी और 23 जनवरी को घोषित किया गया था। जेईई मेन -2 परीक्षा अप्रैल में होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब यह जुलाई में होने जा रही है। जुलाई जेईई मेन परीक्षा के बाद दोनों एनटीए स्कोर (जनवरी का जेईई मेन स्कोर और जुलाई का जेईई मेन स्कोर) के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी । इसके बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को होगा ।