नीट परीक्षा 4 मई को, ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

उदयपुर, 8 फरवरी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के आवेदन प्रारम्भ हो चुके है।
एजुकेशन काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की 4 मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा पेन, पेपर मोड पर होगी एवं सिंगल शिफ्ट में होगी जिसका समय दोपहर 2 से सांयः 5 रहेगा। नीट यूजी के आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च है, आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ के माध्यम से किया जा सकेगा।

किनके लिए नीट यूजी
नीट यूजी स्नातक मेडिकल के विभिन्न कोर्स की प्रवेश परीक्षा है जिसमे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयुएमएस, बीएसएमएस, मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेस बीएससी एवं चार वर्ष के नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने हेतु नीट यूजी में अर्हता प्राप्त आवश्यक हैं।

पंजीकरण शुल्क
नीट यूजी के लिए पंजीकरण शुल्क 1700 रुपये सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए, ईडब्ल्यू एवं ओबीसी वर्ग के लिए 1600 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्लूडी वर्ग के लिए यह 1000 रुपए है, वहीं विदेशी छात्र के लिए 9500 रुपये है।

परीक्षा पैटर्न
यह परीक्षा 3 घण्टे की होगी जिसमें फिजिक्स के 45 प्रश्न, केमेस्ट्री के 45 प्रश्न एवं बायोलॉजी (बॉटनी, जूलॉजी) के 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका कुल 720 नंबर का पूर्णांक रहेगा। इस तरह सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे वही गलत उत्तर होने पर 1 अंक काटा जाएगा।

नीट यूजी उम्र सीमा?
नीट यूजी परीक्षा के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 17 वर्ष है। जिस वर्ष आपको मेडिकल में एडमिशन लेना है, उस वर्ष 31 दिसंबर से पहले स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। नीट में अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है।

विदेश में मेडिकल पढ़ने के लिए नीट?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और एनटीए नीट बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार, अगर कोई भी भारतीय नागरिक या OCI कार्ड होल्डर (ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया) विदेश जाकर वहां के किसी मेडिकल कॉलेज/ संस्थान में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है, तो उसे नीट यूजी क्वालिफाई करना होगा तभी वह भारत में लाइसेंस पाने की प्रक्रिया के लिए योग्य माना जाएगा।

भाषा
परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में किया जाएगा।

नीट यूजी महत्वपूर्ण तिथि

  • नीट आवेदन: 7 फरवरी 2025 से 7 मार्च 2025 (रात 11.50 बजे तक)
  • नीट आवेदन की फीस भरने की अंतिम तिथि: 7 मार्च (रात 11.50 बजे तक)
  • नीट आवेदन में संशोधन: दिनांक 9 से 11 मार्च
  • नीट सिटी स्लिप जारी होगी: 26 अप्रैल तक
  • नीट यूजी परीक्षा प्रवेश पत्र: 1 मई
  • नीट यूजी परीक्षा तिथि: 4 मई
  • नीट परिणाम: 14 जून 2025

विकास छाजेड़
एजुकेशन काउंसलर
9799037409

Leave a Comment

Welcome

Sign up to get all thefashion news, website updates, offers and promos.