NEET UG आवेदन त्रुटि सुधार शुरू, 27 मई तक कर सकेंगे बदलाव

NEET UG आवेदन त्रुटि सुधार शुरू, 27 मई तक कर सकेंगे बदलाव

उदयपुर । नीट यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण कर चुके अभ्यर्थी के आवेदन में यदि कुछ त्रुटि रह गई है तो त्रुटि सुधार विंडो प्रारंभ हो गयी है जो की 27 मई रात नौ बजे तक खुली रहेगी।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी को एनटीए नीट की वेबसाइट पर जाना है और उपलब्ध लिंक पर जाकर त्रुटि सुधार के लिए प्रक्रिया करनी है। मोबाइल नंबर, ई-मेल पता, स्थायी पता, पत्राचार पता और राष्ट्रीयता को छोड़कर अन्य सभी विवरणों, अपलोड की गई फोटो और हस्ताक्षर आदि को बदलने की अनुमति है।

अभ्यर्थी को नाम, जन्मतिथि और लिंग में सुधार की अनुमति नहीं होगी।


पिता और माता का नाम: अभ्यथी या तो पिता का नाम या माता का नाम (कोई एक ही) बदल सकता है। यदि इन दोनों में से किसी एक को भी बदलना है तो फोटो और हस्ताक्षर बदलने की अनुमति नहीं होगी, और यदि फोटो या हस्ताक्षर बदलना है तो माता या पिता के नाम बदलने की अनुमति नहीं होगी।
श्रेणी: अभ्यथी या तो श्रेणी बदल सकता है या उसके बदले श्रेणी प्रमाणपत्र पुनः अपलोड कर सकता है, दोनों एक साथ नहीं।
उप-श्रेणी (PwD): अभ्यथी या तो उप-श्रेणी (PwD) को बदल सकते है या उसके बदले उप-श्रेणी प्रमाणपत्र को फिर से अपलोड कर सकता है, दोनों एक साथ नहीं।

त्रुटि सुधार सशुल्क रहेगा जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा, सुधार केवल एक बार ही किया जा सकेगा, इसलिए अभ्यर्थी को अत्यंत सावधानी से सुधार करना है।

Correction Window Link:
https://examinationservices.nic.in/neet2022/root/Home.aspx?enc=WPJ5WSCVWOMNiXoyyomJgATm16WDSuAdfwpi7ZXy4cM3hblcyDpJgf1oyFFZyuBY


Leave a Comment

Welcome

Sign up to get all thefashion news, website updates, offers and promos.