पाली, 10 अप्रैल। देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट यूजी 2023 के आवेदन एनटीए ने फिर से दो दिन के लिए खोल दिए है।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया कि ऐसे विधार्थियों जिनके आवेदन पूर्व में अधूरे रह गए, तय समय पर फीस जमा नहीं हो पायी या जो आवेदन ही नहीं कर सके, उन विद्यार्थियों को एनटीए ने दो दिन का अवसर देते हुए आज 11 अप्रैल से आवेदन करने के लिए आवेदन विंडो को खोला है, जो की 13 अप्रैल तक विंडो खुली रहेगी।
उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा चिकित्सा में स्नातक के लिए प्रवेश परीक्षा है, जो 7 मई को ऑफलाइन पेन ओर पेपर मोड पर पूरे देश मे 499 शहर में होना प्रस्तावित है।
इस वर्ष नीट यूजी के अभी तक 21 लाख से अधिक रिकॉर्ड आवेदन हुए है।
Uncategorized
Study in France For Indian Students
France has been one of the most popular study-abroad destinations among students worldwide. What’s more, it opens the way to