उदयपुर । देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के परिणाम सोमवार को एनटीए द्वारा घोषित कर दिए गए, परीक्षा 12 सितम्बर को आयोजित की गयी थी ।
करियर काउंसलर विकास छाजेड ने बताया की परिणाम सोमवार सांयः 6 बजे छात्रों के पंजीकृत ईमेल पर जारी होने शुरू हुए थे एवं रात्रि 9 बजे वेबसाइट पर जारी हो गए थे । अनारक्षित या सामान्य श्रेणी के 138 अंक, ओबीसी, एससी, एसटी के 108 अंक एवं अनारक्षित आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 122 अंक न्यूनतम अर्हता अंक है । कुल 870081 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है ।
नीट यूजी एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष समेत अन्य मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा है, इसमें पूरे देश से करीब 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे ।
मेडिकल में लगभग 83550 सीटें है जिसमे सरकारी एवं निजी कॉलेज की सीटें शामिल है वही अन्य पाठ्यक्रमों में लगभग 80 हज़ार से भी अधिक सीटें है । गौरतलब है की विदेश के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अब विद्यार्थियों को न्यूनतम अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है ।